बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yamla Pagla Deewana Phir Se, Sunny Deol, Aishwarya Rai Bachchan, Fanney Khan
Written By

बॉक्स ऑफिस पर होगी सनी देओल और ऐश्वर्या राय में टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर होगी सनी देओल और ऐश्वर्या राय में टक्कर - Yamla Pagla Deewana Phir Se, Sunny Deol, Aishwarya Rai Bachchan, Fanney Khan
सनी देओल और ऐश्वर्या राय बच्चन की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है। ऐश्वर्या की 'फन्ने खां' पहले 15 जून को सलमान खान की 'रेस 3' के सामने रिलीज होने वाली थी, लेकिन यह महज पब्लिसिटी स्टंट था। 
 
सलमान की फिल्म से टक्कर लेने का साहस 'फन्ने खां' के निर्माता नहीं जुटा पाए और उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होगी।
 
इसी दिन 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी रिलीज होगी। हालांकि इस बात की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सब कुछ तय हो गया है।
 
यमला पगला दीवाना सीरिज की तीसरी फिल्म पहले मई में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन काम पूरा न होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया। 
 
जून में सलमान खान की 'रेस 3' और राजकुमार हिरानी की 'संजू' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, लिहाजा 13 जुलाई की तारीख मेकर्स को सही लगी।
 
यमला पगला दीवाना फिर से में जहां तीनों देओल्स हैं वहीं फन्ने खां में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं।
ये भी पढ़ें
धूम 4 में शाहरुख खान!