बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kareena kapoor khan and siddharth malhotra in a movie
Written By

अपने से 4 साल छोटे हीरो से इश्क लड़ाएंगी करीना कपूर खान

अपने से 4 साल छोटे हीरो से इश्क लड़ाएंगी करीना कपूर खान - kareena kapoor khan and siddharth malhotra in a movie
बॉलीवुड की गॉसिप क्वीन के बारे में एक गॉसिप है। अपने बेटे तैमूर अली खान के जन्म के बाद वे फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नज़र आएंगी साथ ही वे जल्द ही अपने फेवरेट फिल्ममेकर करण जौहर की अगली फिल्म में भी नज़र आने वाली हैं। करीना कपूर खान के फैंस लंबे समय से उनकी फिल्म के इंतज़ार में हैं। अब उन्हें एक नहीं, उनकी दो फिल्में जल्दी देखने को  मिलेंगी। 
 
करण जौहर की इस फिल्म में करीना एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आएंगी। दोनों की जोड़ी पहली बार बनेगी। करीना और सिद्धार्थ दोनों की काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे और इसे निर्देशित करेंगे राज मेहता। राज मेहता द्वारा निर्देशित यह पहली फिल्म होगी। वे फिलहाल शंशाक खैतान की फिल्म 'धड़क' को असिस्ट कर रहे हैं। 


 
करीना को हाल ही में करण के ऑफिस में स्पॉट किया गया था। तभी से चर्चा होने लगी कि वे करण की फिल्म में काम करने वाली हैं। दोनों काफी पुराने दोस्त हैं और दोनों ने कई बेहतरीन फिल्में साथ दी हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। करीना-सिद्धार्थ के अलावा एक और कपल फिल्म में दिखाई देगा। 
 
गौरतलब है कि करीना और सिद्धार्थ की उम्र में लगभग चार वर्ष का फासला हैं। सिद्धार्थ 33 वर्ष के हैं जबकि करीना 37 वर्ष की। करीना इसके पहले उम्र में छोटे अर्जुन कपूर के साथ भी 'की एंड का' कर चुकी हैं। 
यह सिद्धार्थ के लिए भी बड़ा मौका होगा। करण जौहर के सिद्धार्थ फेवरेट लिस्ट में से एक हैं। फिर वे अब करीना के  साथ रोमांस भी करेंगे। करण फिर से इसे एक रॉम-कॉम फिल्म बनाने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने