बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Anurag Kashyap sexual harassment
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (10:22 IST)

अनुराग कश्यप ने कहा बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न का करें खुलासा

अनुराग कश्यप ने कहा बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न का करें खुलासा - Anurag Kashyap sexual harassment
मुंबई। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा है कि बॉलीवुड के बहुत लोग कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न पर चुप रहे, क्योंकि उन्हें मालूम था कि उनकी बातों से तब तक कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जब तक कि खुद पीड़ित सामने न आएं। पिछले साल 'मी टू अभियान' ने हॉलीवुड में एक आंदोलन छेड़ दिया था और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ अदाकारों और अदाकाराओं ने यौन उत्पीड़न की अपनी दास्तां सुनाई थी।

पिछले साल अक्टूबर में मीडिया के बेताज बादशाह हार्वे वाइंस्टीन के खिलाफ आरोपों की झड़ी लग गई। उन पर बलात्कार समेत यौन उत्पीड़न के अनेक आरोप लगे। इसके बरअक्स बॉलीवुड में व्याप्त यौन उत्पीड़न के बारे में मुट्ठीभर लोगों ने मुंह खोला। हिन्दी सिनेमा ने चुप रहना पसंद किया और इसके लिए उन्हें अपने प्रशंसकों की आलोचना भी सुननी पड़ी।

फिल्म उद्योग का बचाव करते हुए कश्यप ने एक साक्षात्कार में कहा कि व्याप्त यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर कलाकारों की बातों का तब तक कोई मतलब नहीं है, जब तक कि इसे झेलने वाले अपना मुंह बंद रखते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भी इस तरह के अभियान तभी कामयाब होंगे, जब पीड़ित बोलें, तब लोग पीड़ित के पक्ष में खड़े हो सकते हैं।

कश्यप ने कहा कि अगर पीड़ित नहीं बोलता है तो कोई अन्य नहीं बोल सकता, क्योंकि उन्हें अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले असंतुष्ट लोगों के रूप में ब्रांड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब मैं 19 साल का था, मैं यौन उत्पीड़न के बारे में बोला था, क्योंकि मैं इससे गुजरा था। जब मुझे बोलना था, मैं बोला... बहुत साल पहले। मैं आमिर खान के शो में भी गया था और इसके बारे में बोला। कश्यप ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने इसके बारे में नहीं कहा है। मैंने इसके बारे में कहा है। आज मैंने कहना बंद कर दिया है, क्योंकि कोई वास्तव में इस आंदोलन की परवाह नहीं करता, हर किसी को सिर्फ सुर्खियों की पड़ी है। (भाषा)