रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bollywood on Justice For kathua case
Written By

#JusticeForOurChild बॉलीवुड कर रहा अपनी कोशिश

#JusticeForOurChild बॉलीवुड कर रहा अपनी कोशिश - bollywood on Justice For kathua case
देश में हो रहे रेप और गलत कामों की वजह से आम जनता ही नहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आक्रोश है। सभी इससे बेहद प्रभावित होते हैं और हाल ही में हुए कठुआ गांव में हुई घटना से सभी बेहद निराश हैं। इसे लेकर बॉलीवुड में एक मुहिम चल रही है। 
 
जम्मू-कश्मीर के कठुआ गांव की आठ साल की छोटी सी बच्ची के साथ गैंगरेप और उसे मार दिए जाने के बाद सभी बेहद गुस्से में हैं। ऐसे में बॉलीवुड भी शांत नहीं है। वे अपनी तरह से मुहिम चला रहे हैं और सभी इस पर न्याय की मांग कर रहे हैं। 
 
इस मुहिम में सेलीब्रिटीज़ अपने हाथ में एक पोस्टर लिए खड़े हैं जिस पर बड़े शब्दों में लिखा है 'I am Hindustan. I am Ashamed' #JusticeForOurChild.. 8 Years old. Gangraped. Murdered. In 'Devi' Sthaan. Temple. #Kathua (मैं हिन्दोस्तान हूं, मैं शर्मनाक हूं, मेरे बच्चे के लिए न्याय.. 8 साल की बच्ची, गैंगरेप हुआ, हत्या हुई, देवी स्थान मंदिर में, कठुआ) 

 
इस मुहिम में सोनम कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, कल्कि कोचलीन, स्वरा भास्कर, बादशाह, गुल पनाग, हुमा कुरैशी, कोंकणा सेन, विशाल ददलानी, रिचा चड्ढा जैसी कई सेलीब्रिटीज़ शामिल हैं। 

 

इनके अलावा कई एक्टर्स ने इस मामले को लेकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। 

 
इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर हर कही यह मुहिम छिड़ी हुई है और बॉलीवुड में बढ़कर शामिल हो रहा है। 
ये भी पढ़ें
हंसाने वाले एक्टर राजपाल यादव कानूनी मुसीबत में पड़े