शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani actress sexual harassment
Written By
Last Updated :कराची , शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (10:00 IST)

पाकिस्तानी अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया

पाकिस्तानी अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया - Pakistani actress sexual harassment
कराची। पाकिस्तान की एक जानी मानी गायिका-अभिनेत्री ने अपने एक साथी अदाकार-गायक और बॉलीवुड में जाने-माने चेहरे पर  यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया है। अभिनेत्री ने कहा कि अपनी आपबीती को साझा करने का फैसला मुश्किल था, लेकिन उन्हें  लगा कि खामोश रहने की संस्कृति को तोड़ना जरूरी है। अभिनेत्री का ताल्लुक अभिनय करने वाले परिवार से है।

उन्होंने ट्विटर  पर एक लंबा चौड़ा बयान डाला। उन्होंने ट्वीट किया ‘इसे साझा करके मुझे लगता है कि यौन उत्पीड़न के अपने खुद के तर्जुबे  के बारे में बोलकर मैं खामोशी अख्तियार करने की संस्कृति को तोड़ दूंगी, जो हमारे समाज में व्याप्त है। बोलना आसान नहीं है,  लेकिन खामोश रहना मुश्किल है। मेरा ज़मीर और इसकी इजाजत नहीं देगा। #मीटू।’

उन्होंने कहा कि उनके साथ उनके ही  सहयोगी ने एक बारे से ज्यादा यौन उत्पीड़न किया। अभिनेत्री-गायिका ने कहा कि यह उनके और उनके परिवार के लिए दर्दनाक  तर्जुबा रहा। उन्होंने कहा, ‘ये घटनाएं तब नहीं हुईं, जब मैं युवा थी या तब मैं उद्योग में आ रही थी। यह तब हुआ, जब मैं  सशक्त और संपन्न महिला हूं जो अपने ख्यालात रखने के लिए जानी जाती है। यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां  हूं। (भाषा)