शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kunika Vishnoi Samaj
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (11:34 IST)

अभिनेत्री कुनिका से क्यों नाराज हुआ बिश्नोई समाज

Kunika
हरियाणा। राजस्थान का विश्नोई समाज अभिनेत्री कुनिका से नाराज हो गया है। विश्नोई समाज का आरोप है कि एक चैनल पर डिबेट के दौरान कुनिका ने उनके समाज पर आ‍पत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। समाज के लोगों ने अभिनेत्री के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर केस भी दर्ज कराया है।
 
टीवी खबरों के मुताबिक एक चैनल पर डिबेट के दौरान कुनिका ने कहा था कि विश्नोई समाज खुद जानवरों का शिकार करता है और उनका मांस खाता है। उनकी इस टिप्पणी के बाद फतेहाबाद में अखिल भारतीय विश्नोई सभा की जिला इकाई ने बैठक बुलाकर अभिनेत्री कुनिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रस्ताव पास किया। विश्नोई सभा के पदाधिकारी व समाज के लोग डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।  खबरों के मुताबिक मध्यप्रदेश के खातेगांव में भी अभिनेत्री कुनिका के खिलाफ विश्नोई समाज ने केस दर्ज करवाया है।