शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Datt, Biopic, Sanju, Rajkumar Hirani, Subhash Ghai, Ranbir Kapoor
Written By

संजू का टीज़र शानदार, सुपरहिट होगी यह फिल्म

संजू का टीज़र शानदार, सुपरहिट होगी यह फिल्म - Sanjay Datt, Biopic, Sanju, Rajkumar Hirani, Subhash Ghai, Ranbir Kapoor
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संजू' का लोगों को बेसब्री से लंबे समय से इंतज़ार है। लोगों को फिल्म के पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर का भी इंतज़ार है। अब निर्देशक ने बताया कि वे टीज़र 24 अप्रैल को लांच करने वाले हैं। इससे संजय दत्त के फैंस बहुत खुश हैं और उम्मीद है कि यह फिल्म हिट रहेगी। 
 
ऐसा ही एक बयान दिया प्रसिद्ध फिल्ममेकर सुभाष घई ने। उन्होंने फिल्म का टीज़र देखते ही कह दिया कि यह फिल्म बहुत शानदार और ब्लॉकबस्टर होगी। हिरानी ने घई को कुछ समय पहले ही टीज़र दिखा दिया था जिसे घई ने बेहद पसंद किया। उन्होंने बताया कि मैंने टीज़र देखा है। मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत फिल्म होगी। जिस तरह से रणबीर कपूर ने संजय दत्त के रूप में काम किया है वो बेहतरीन है। 


 
सुभाष घई ने आगे बताया कि राजकुमार हिरानी ने जिस तरह फिल्म को समझाया है और कैरेक्टर्स को स्क्रीन पर लाया है, उससे मैं काफी प्रभावित और आश्चर्यचकित हूं। हिरानी एक मास्टर क्राफ्ट्समैन, निर्देशक हैं और वे अपना काम बखूबी जानते हैं। मैं फिल्म देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं। 


 
एक्टर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर ने मुख्य भुमिका निभाई है। उनके लुक के कई पोस्टर भी सामने आए। ऐसे में संजू बाबा के फैंस जल्द ही फिल्म देखने की उम्मीद कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
अनुराग कश्यप ने कहा बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न का करें खुलासा