• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. yami gautam almost slips during ramp walk at lakme fashion week
Written By

रैम्प वॉक के दौरान गिरते-गिरते बचीं यामी गौतम, वीडियो हो रहा वायरल

रैम्प वॉक के दौरान गिरते-गिरते बचीं यामी गौतम, वीडियो हो रहा वायरल - yami gautam almost slips during ramp walk at lakme fashion week
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में इंटेलिजेंस ऑफिसर का रोल निभाकर हर तरफ छाई हुई हैं। फिल्म 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। यामी गौतम फिल्म की कामयाबी से बेहद खुश हैं। हाल ही में यामी लक्में फैशन वीक 2019 में रैंप पर वॉक करते हुए नजर आईं। 
 
यामी डिजाइनर गौरी और नैनिका के लिए शो स्टॉपर बनीं। न्यूड कलर के गाउन में यामी बेहद खूबसूरत लगीं। लेकिन स्टेज पर वॉक करते हुए उन्हें अजीब परिस्थिति का सामना करना पड़ा। रैंप वॉक करते हुए यामी एक बार नहीं बल्कि कई बार ठोकर खाकर आगे बढ़ीं। 
 
याइस दौरान यामी का पांव ड्रेस में फंस गया और वे गिरने से बाल-बाल बचीं। यामी गौतम ने रैंप पर खुद को बखूबी संभाला और उनकी इस होशियारी की हर जगह तारीफ भी हो रही है।
 
यामी लॉन्ग गाउन और बूट्स में बैलेंस ना बन पाने की वजह से वे स्टेज पर लड़खड़ा गईं। यामी गौतम ने बहुत ही खूबसूरती के साथ अपना संतुलन बनाए रखा, और इस अप्रत्याशित स्थिति से खुद को निकाल ले गईं।