• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Will Shah Rukh Khan Sign Rajkumar Hirani Next movie
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (13:36 IST)

शाहरुख खान के पास 35 ऑफर्स, उन्होंने चुनी सोशल कॉमेडी!

शाहरुख खान के पास 35 ऑफर्स, उन्होंने चुनी सोशल कॉमेडी! - Will Shah Rukh Khan Sign Rajkumar Hirani Next movie
भले ही शाहरुख खान लंबे समय से घर बैठे हों, लेकिन डिमांड में अभी भी बने हुए हैं। बॉलीवुड के तमाम बड़े बैनर्स ने किंग खान के साथ फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है। 
 
ज़ीरो की असफलता के बावजूद शाहरुख को लगभग 35 फिल्मों के ऑफर्स मिले हैं और खबर है कि इनमें से शाहरुख खान ने एक फिल्म चुन ली है जो कि सोशल कॉमेडी है। 
 
यह फिल्म राजकुमार हिरानी की होगी जिसे निर्देशित तो हिरानी ही करेंगे, लेकिन प्रोड्यूसर हिरानी, शाहरुख और विधु विनोद चोपड़ा होंगे। इस फिल्म के बारे में जल्दी ही घोषणा शाहरुख करेंगे। 
 
हिरानी के अलावा शाहरुख और दो फिल्म करेंगे जिनकी घोषणा हिरानी की फिल्म के बाद में की जाएगी। 
 
गौरतलब है कि हिरानी और शाहरुख लंबे समय से साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन यह अब तक संभव नहीं हो पाया है। बहुत कम लोग जानते हैं कि हिरानी ने अपनी पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' शाहरुख खान को ही ऑफर की थी। 
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का झगड़ा बस 1 Line में खत्म : कमाल का चुटकुला है