• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sanjay dutt agreed to d mahes bhatt film sadak 2 on one condition
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (06:49 IST)

संजय दत्त ने 'सड़क 2' में काम करने के लिए महेश भट्ट के सामने रखी यह शर्त

संजय दत्त ने 'सड़क 2' में काम करने के लिए महेश भट्ट के सामने रखी यह शर्त - sanjay dutt agreed to d mahes bhatt film sadak 2 on one condition
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म सड़क 2 में काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म से महेश भट्ट लंबे समय बाद निर्देशन के फील्‍ड में लौट रहे हैं।

 
संजय दत्त और महेश साल 1986 में रिलीज फिल्‍म 'नाम' में एकसाथ आए थे। इसके बाद से ही दोनों के बीच का बॉन्‍ड काफी मजबूत हो गया। संजय ने कहा कि वे फिल्‍म का काफी हिस्‍सा शूट कर चुके हैं। महेश भट्ट हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं और वह आज तक बदले नहीं हैं।
 
संजय दत्त ने कहा कि महेश ने आज के समय के हिसाब से स्‍टोरी तैयार की है। महेश ने कई घंटे इसमें लगाए हैं और जिस तरह की कोशिश उन्‍होंने यंग टीम को लीड करने में दिखाई है, वह अद्भुत है। 
उन्होंने कहा कि जब वह पीछे पलटकर देखते हैं, उन्‍हें लगता है कि सड़क जैसी कहानी को आगे ले जाना जायज है। उन्‍होंने पहले पूजा भट्ट से इस बारे में बात की, उसके बाद उन्‍होंने इसे आगे ले जाने के बारे में सोचा।
 
संजय ने कहा, जब भट्ट साहब फिल्‍म को लिखने के लिए तैयार हुए तो उन्‍होंने उनसे कहा कि यदि वह फिल्‍म को डायरेक्‍ट नहीं करेंगे तो वह इस प्रॉजेक्‍ट से अलग हो जाएंगे।
 
गौरतलब है कि सड़क 2 में संजय दत्त के अलावा पूजा भट्ट, आदित्‍य रॉय कपूर और आलिया भट्ट जैसे एक्‍टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्‍म 10 जुलाई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
लंदन में कैब ड्राइवर ने सोनम कपूर के साथ की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस बोलीं- मैं बुरी तरह हिल गई हूं