गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Vidya Balan to play forest officer in film based on man eater tigress Avni
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जनवरी 2020 (15:05 IST)

14 लोगों को मारने वाली ‘आदमखोर’ शेरनी अवनि पर बनने जा रही है फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल

14 लोगों को मारने वाली ‘आदमखोर’ शेरनी अवनि पर बनने जा रही है फिल्म, ये एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल - Vidya Balan to play forest officer in film based on man eater tigress Avni
विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। विद्या हमेशा अपनी एक्टिंग और अपने चुने हुए किरदारों से प्रभावित करती हैं। हाल ही में उन्होंने गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक की शूटिंग खत्म की है। अब खबर है कि एक्ट्रेस ने एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है, जिसमें वह फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी।



रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या बालन ने अवनि नाम की शेरनी पर आधारित एक फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा काफी समय से एक मजबूत चेहरे की तलाश में थे और विद्या बालन से बेहतर इस किरदार को कोई नहीं निभा सकता। अगले दो महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है।
 

बता दें कि साल 2018 में अवनि नाम की शेरनी को सुप्रीम कोर्ट ने मारने का फैसला लिया था क्योंकि उसने 14 आदमियों को मारा था। हालांकि, उसकी मौत के बाद देश में कई लोगों ने इसपर सवाल खड़े किए। कुछ अवनि के मारे जाने के खिलाफ थे तो वहीं कुछ इस फैसले के पक्ष में बोल रहे थे।



वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ 8 मई को रिलीज होगी। फिल्म को अनु मेनन ने लिखा और निर्देशित किया है।
ये भी पढ़ें
नीना गुप्ता सुधारना चाहती हैं अपने जीवन की यह गलती