गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan to team up with katrina kaif and anand l rai once again
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (08:35 IST)

शाहरुख खान और आनंद एल. राय की फिल्म में कैटरीना कैफ का नाम हुआ फाइनल, दूसरी एक्ट्रेस पर सस्पेंस बरकरार

शाहरुख खान और आनंद एल. राय की फिल्म में कैटरीना कैफ का नाम हुआ फाइनल, दूसरी एक्ट्रेस पर सस्पेंस बरकरार - shahrukh khan to team up with katrina kaif and anand l rai once again
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस काफी वक्स से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सभी को उम्मीद थी कि शाहरुख अपने जन्मदिन के मौके पर किसी फिल्म का ऐलान कर सकते हैं, हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

 
बीते काफी दिनों से चर्चा है कि फिल्म 'जीरो' के बाद शाहरुख खान, आनंद एल. राय और कैटरीना कैफ एक बार फिर से साथ काम करने वाले हैं। इस एक्शन फिल्म को शाहरुख और आनंद मिलकर प्रोड्यूस करेंगे और कटरीना इसमें लीड रोल में नजर आएंगी।
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म पर आनंद एल राय की कलर येल्लो प्रोडक्शन और शाहरुख की रेड चिलीज मिलकर प्रोड्यूस करेगी। यह कोरियन क्राइम कॉमेडी फिल्म 'मिस एंड मिसेज कॉप्स' की हिन्दी रीमेक होगी जो इसी साल 9 मई को रिलीज हुई थी। इसे अनिरुद्ध गनपथी डायरेक्ट करेंगे, जो आनंद के साथ काफी वक्त से काम कर रहे हैं।
 
हालांकि शाहरुख खान इसमें एक्टर की नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर काम करेंगे। वहीं इस फिल्म में दो हीरोइन होंगी। फिल्म की एक हीरोइन के तौर पर कैटरीना कैफ का नाम फाइनल हो चुका है। वहीं ये भी कहा गया है कि कैटरीना कैफ ने स्क्रिप्ट को पसंद करने के बाद इसे साइन कर लिया है। 
 
वहीं दूसरी लीड एक्ट्रेस के नाम पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है। खबरों की माने तो दूसरी लीड एक्ट्रेस के तौर पर विद्या बालन का नाम सामने आ रहा है।