रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidya balan as shakuntala devi first look and teaser out
Written By

शकुंतला देवी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, दिखा विद्या बालन का अलग अंदाज

शकुंतला देवी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, दिखा विद्या बालन का अलग अंदाज - vidya balan as shakuntala devi first look and teaser out
फिल्म 'मिशन मंगल' की सक्सेस के बाद अब एक्ट्रेस विद्या बालन एक नई फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं। गणित की जादूगर शकुंतला देवी पर बन रही बायोपिक फिल्म का टीजर और विद्या का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।


विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर इस बायोपिक फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'वो अपने हर शब्दों को लेकर हैं एक्स्ट्राऑर्डिनरी। जानिए इस ह्यूमन कंप्यूटर की कहानी।'
यूं तो फिल्मों में विद्या को ज्यादातर साड़ी और सलवार सूट में देखा जाता है, लेकिन इस बार साड़ी में होने के बावजूद, विद्या बालन डिफरेंट नजर आ रही हैं। बॉब हेयरकट और रेड कलर की साड़ी में विद्या काफी हद तक शकुंतला देवी की तरह नजर आ रही हैं।
 
विद्या अपने इस किरदार को लेकर खासी उत्साहित हैं और जोरों शोरों से इसपर काम कर रही हैं। एक इंटरव्यू में विद्या ने शकुंतला देवी बायोपिक के प्रति उत्साह जाहिर किया था। उन्होंने कहा था, मुझे उनकी आकर्षक पर्सनैलिटी और जिंदगी ने अपनी ओर आकर्ष‍ित किया।

इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं और उन्होंने इसके स्क्रीनप्ले को लिखने में भी मदद की है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरु हो चुकी है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें शकुंतला देवी ह्यूमन कंप्यूटर और मेंटल कैलकुलेटर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।
ये भी पढ़ें
कबीर सिंह की भोली-भाली प्रीति का 'इंदू की जवानी' में दिखेगा बिंदास अंदाज, कियारा आडवाणी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग