सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kiara advani has kick started shooting for her next film indoo ki jawani
Written By

कबीर सिंह की भोली-भाली प्रीति का 'इंदू की जवानी' में दिखेगा बिंदास अंदाज, कियारा आडवाणी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग

कबीर सिंह की भोली-भाली प्रीति का 'इंदू की जवानी' में दिखेगा बिंदास अंदाज, कियारा आडवाणी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग - kiara advani has kick started shooting for her next film indoo ki jawani
हाल ही में फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर के साथ नजर आईं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है। बीते दिनों उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'लक्ष्मी बम्ब' की शूटिंग पूरी की हैं। तो वहीं अब कियारा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंदू की जवानी' की शूटिंग शुरु कर दी हैं।


कियारा ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के जरिए दी है, जिसपर लिखा है, '#IndooKiJawani शुरू हो चुकी है। फिल्म में कियारा इंदू गुप्ता के किरदार में नजर आएंगी, जो कि गाज़ियाबाद की एक दबंग लड़की है।
 
एक इंटरव्यू में जब कियारा से 'इंदू की जवानी' में उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने बताया कि, 'फिल्म में उनका किरदार बाकी फिल्मों में निभाए गए उनके किरदारों से काफी अलग है। ये आज के दौर की कहानी है जो लोगों को खूब हसाएंगी।'
 
कियारा इस फिल्म में एक डेटिंग ऐप पर लेफ्ट-राइट स्वाइप करती है और फिर उससे गड़बड़ियां होने लगती हैं। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी भरपूर डोज देखने को मिलेगा।
 
इस फिल्म से बंगाली राइटर डायरेक्टर 'आबिर सेनगुप्ता' अपना हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म को निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्टीफेन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कियारा के अपोजिट एक्टर आदित्य सील लीड रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
द कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे दुलकर सलमान और सोनम कपूर, कपिल शर्मा के साथ की खूब मस्ती