बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jawaani Jaaneman is About a Man Accepting His Age Saif Ali Khan
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जनवरी 2020 (15:58 IST)

सैफ अली खान ने बताया, अपनी उम्र स्वीकारने के बारे में है ‘जवानी जानेमन’

Jawaani Jaaneman
सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवानी जानेमन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सैफ एक कैसेनोवा आदमी का रोल निभाते नजर आएंगे, जिसके घर अचानक से उसकी बेटी आ जाती है और उसकी पूरी जिंदगी पलट देती है।
 
फिल्म के बारे में सैफ का कहना है कि रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ एक पिता के तौर पर अपनी उम्र और जिम्मेदारियों को स्वीकारने के बारे में है।
 

हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए सैफ ने कहा कि फिल्म की कहानी एक आदमी का अपनी उम्र, जिम्मेदारियों और जिंदगी में अपने सफर को स्वीकारने के बारे में है। मेरा मानना है हम सभी की जिंदगी में पिता का एक अहम स्थान है। ऐसे कई सारे लोग हैं जो पिता बनकर अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से संभाल नहीं पाते हैं, उन्हें थेरेपी, दोस्ती और हर उस चीज की जरूरत है जिनसे उनकी समस्या सुलझ जाए क्योंकि वे एक जिम्मेदार पिता बनने के लिए तैयार नहीं होते हैं।
 
सैफ ने आगे कहा कि मेरी इस फिल्म का किरदार इस चीज के लिए तैयार नहीं होता है। उसका मानना है कि एक परिवार का होना कूल नहीं है और अकेले जिंदगी जीना ही बेहतर है।
 
‘जवानी जानेमन’31 जनवरी को रिलीज हो रही है। नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ तब्बू और पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्निचरवाला मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। यह आलिया की डेब्यू फिल्म है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : शहनाज गिल को उनके पापा ने दी कसम, बोले- सिद्धार्थ के साथ जो भी है...