सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tanhaji the unsung warrior has Day 5 is higher than Day 1 and 4 at Box office
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (11:46 IST)

बॉक्स ऑफिस पर तान्हाजी के 5वें दिन का कलेक्शन पहले दिन से भी रहा बेहतर

बॉक्स ऑफिस पर तान्हाजी के 5वें दिन का कलेक्शन पहले दिन से भी रहा बेहतर - Tanhaji the unsung warrior has Day 5 is higher than Day 1 and 4 at Box office
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी द अनसंग वॉरियर इस समय बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। 
 
फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन पहले और चौथे दिन से भी बेहतर रहा है। फिल्म ने पांचवें दिन 15.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये और चौथे दिन 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 
 
फिल्म ने दूसरे दिन 20.57 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 26.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पांच दिनों में यह फिल्म 90.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
इस बात की पूरी संभावना है कि पहला सप्ताह खत्म होने के पहले ही यह सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। 
 
फिल्म ने पहले दिन महाराष्ट्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे दिन से यह देश के दूसरे हिस्सों में भी अच्छा व्यवसाय करने लगी है। फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। 
 
अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। यह तान्हाजी के जीवन पर आधारित है जिन्होंने कोंढणा किला मुगलों से छीन लिया था। 
ये भी पढ़ें
रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर शैलेंद्र सिंह ने की 2 बायोपिक की घोषणा, एक में नजर आ सकते हैं अजय देवगन