शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Will set fire to every theatre showing RRR: BJP MP warns Rajamouli
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 नवंबर 2020 (16:44 IST)

RRR में आदिवासी नेता को मुस्लिम टोपी पहनाने पर बवाल, BJP सांसद की धमकी- जला देंगे थिएटर

RRR में आदिवासी नेता को मुस्लिम टोपी पहनाने पर बवाल, BJP सांसद की धमकी- जला देंगे थिएटर - Will set fire to every theatre showing RRR: BJP MP warns Rajamouli
‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ इन दिनों सुर्खियों में है। बीते दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया था। इसमें जूनियर एनटीआर का एक सीन था जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब, भाजपा के सांसद सोयम बापू और बंदी संजय कुमार ने राजामौली को धमकी दी है।

तेलंगाना बीजेपी प्रमुख और करीमनगर से सांसद बंडी संजय ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजामौली ने सनसनी फैलाने के इरादे से कोमाराम भीम को यह टोपी पहनाई है, जिसे वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाएगा तो हम उसे बख्शेंगे नहीं.

इसके अलावा आदिलाबाद के सांसद सोयम बापू ने भी कहा आदिवासियों के नेता कोमराम भीम को मुस्लिम लुक में दिखाना गलत है। सोयम बापू ने धमकी देते हुए कहा कि अगर राजमौली फिल्म में जूनियर एनटीआर का लुक नहीं बदलते तो वह सिनेमा हॉल्स को जलाने में नहीं हिचकिचाएंगे।
 

बता दें, ‘आरआरआर’ में दक्षिण के दो बड़े सितारों जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन भी नजर आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट भी एक खास भूमिका में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : हाथी पर योग