• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. will Salman Khan Radhe release on Diwali?
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मई 2020 (16:27 IST)

सलमान खान की राधे दिवाली पर!

सलमान खान की राधे दिवाली पर! - will Salman Khan Radhe release on Diwali?
कोरोना वायरस के चलते ईद सलमान खान के हाथों से निकल गई। उनकी फिल्म 'राधे' रिलीज होने वाली थी, लेकिन अभी जो हालात है उसे देखते हुए अब ईद पर फिल्म का आना संभव मुमकिन नहीं है। 
 
तो आखिर कब रिलीज होगी राधे? कब तक सलमान के फैंस को करना होगा इंतजार? क्या इस साल देखने को मिलेगी राधे?
 
ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब सलमान का हर फैन जानना चाहता है। ये वो सवाल हैं जिनसे खुद सलमान भी परेशान होंगे।
 
राधे एक बड़ी फिल्म है। इस तरह की फिल्म को छुट्टियों वाले सप्ताह की जरूरत होती है। ईद तो हाथ से निकल गई है। ऐसे में दिवाली पर सलमान की नजर है। 
 
बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि सलमान की निगाह अब राधे की रिलीज डेट पर है। हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि हालात अभी भी सामान्य नहीं है। 
 
वैसे दिवाली में अभी देर है और सलमान चाहे तो दिवाली पर आने की घोषणा कर सकते हैं ताकि दिवाली पर कोई और बड़ी फिल्म रिलीज न हो। दिवाली के बाद क्रिसमस आता है। 
 
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा क्रिसमस पर आने वाली थी, लेकिन यह फिल्म भी आगे बढ़ सकती है। ऐसे में सलमान दिवाली या क्रिसमस पर अपनी फिल्म रिलीज कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
मिस्टर परफेक्शनिस्ट को इतनी पसंद आई ये शॉर्ट फिल्म, शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए