• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chris Hemsworth starrer Extraction to get a sequel
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (16:04 IST)

क्रिस हेम्सवर्थ की नेटफ्लिक्स फिल्म Extraction का बनेगा सीक्वल, जो रूसो ने शुरू किया स्क्रिप्ट पर काम

क्रिस हेम्सवर्थ की नेटफ्लिक्स फिल्म Extraction का बनेगा सीक्वल, जो रूसो ने शुरू किया स्क्रिप्ट पर काम - Chris Hemsworth starrer Extraction to get a sequel
नेटफ्लिक्स पर हाल में रिलीज हुई क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ लगातार लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब खबर है कि इस सुपरहिट नेटफ्लिक्स फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। फिल्म के लेखक और सह-निर्माता जो रूसो ने इसकी कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रूसो ने ‘एक्सट्रैक्शन 2’ की पुष्टि करते हुए कहा कि सीक्वल के लिए उनकी डील पूरी हो गई है। अभी हम यह नहीं कह सकते कि कहानी वक्त के साथ आगे जाएगी या पीछे। हमने सिरा खुला छोड़ दिया है, जिसने दर्शकों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
 

‘एक्सट्रैक्शन’ को मिले शुरुआती रिस्पांस से उत्साहित क्रिस हेम्सवर्थ ने सोशल मीडिया पर दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए सीक्वल की सम्भावनाओं की पुष्टि की थी।

‘एक्सट्रैक्शन’ का निर्देशन सेम हारग्रेव ने किया है जो एवेंजर्स एंडगेम और कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर जैसी फिल्मों से बतौर स्टंट कॉर्डिनेटर काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
सलमान खान की राधे दिवाली पर!