शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. why lata mangeshkar used to wear sindoor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (12:49 IST)

मांग में किसके नाम का सिंदूर भरती थीं लता मंगेशकर

मांग में किसके नाम का सिंदूर भरती थीं लता मंगेशकर - why lata mangeshkar used to wear sindoor
भारत रत्न, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर 6 फरवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनके निधन से संगीत के एक युग की समाप्ति हो गई। लता मंगेशकर के निधन के बाद से ही उनसे जुड़े कई किस्से वायरल हो रहे हैं।

 
लता मंगेशकर अपने पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनकी तीन बहनें मीना, उषा और आशाहैं। उनका एक भाई हृदयनाथ हैं। लता ने पिता की मृत्यु के बाद घर की बड़ी होने के नाते पूरे परिवार की जिम्मेदारियां संभाली थीं। लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की लेकिन फिर भी वह अपनी मांग में सिंदूर भरती थीं।
 
लता मंगेशकर की मांग में लगा सिंदूर लोगों को आश्चर्यचकित करता था आखिर वह बिन शादी के भी क्यों मांग भरती हैं। लता मंगेशकर ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की। अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम ने लता जी के सिंदूर लगाने के पीछे की वजह एक इंटरव्यू में बताई थीं।
 
तबस्सुम ने लता जी के मांग में सिंदूर भरने की वजह बताते हुए कहाथ था, एक बार मैंने लता जी से सवाल किया था कि दीदी आखिर आप तो कुंवारी हैं, फिर आपकी मांग में सिंदूर है, वो किसके नाम का है। 
 
तबस्सुम ने बताया, इस पर लता मंगेशकर ने मुस्कुराकर कहा, बेटा संगीत मेरा सब कुछ है। संगीत नहीं, तो मैं भी नहीं हूं। लोग कहते हैं न कि, पति परमेश्वर और ये मांग में जो मैं सिंदूर भरती हूं, वही मेरा परमेश्वर है, मेरा सब कुछ संगीत है। इसलिए मैं संगीत के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हूं।
ये भी पढ़ें
यामी गौतम की होस्टेज ड्रामा 'ए थर्सडे' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन‍ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म