रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when shahrukh khan breaks daughter suhanas promise to quit cigarette
Written By
Last Modified: रविवार, 22 मई 2022 (11:37 IST)

सुहाना खान से किया यह वादा नहीं निभा पा रहे शाहरुख खान, बेटी ने सुनाई थी खरी-खरी

suhana khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। किंग खान अपने तीनों बच्चों के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। शाहरुख अपनी बेटी सुहाना को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं यही वजह है कि वो उनकी हर बात मानते हैं। 

 
लेकिन शाहरुख अपनी लाडली बेटी से किया एक वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं। और इस बात का उन्हें काफी दुख भी है। शाहरुख ने सुहाना से वादा किया था कि वो सिगरेट पीना छोड़ देंगे, लेकिन अब वो इस वादे को निभा नहीं पा रहे हैं। दरअसल फिल्मों में रोल निभाते-निभाते शाहरुख को सिगरेट की लत लग गई। और वो उसे छोड़ नहीं पा रहे हैं। इसके लिए सुहाना उन्हें कई बार डांट भी चुकी है।
 
शाहरुख ने एक इवेंट में बताया था कि उन्हें बेटी सुहाना ने बहुत डांटा था। उन्होंने कहा था, मैं ये बात हर प्लेटफॉर्म पर कहना चाहता हूं। हम फिल्मों में धूम्रपान ना करने की सलाह देते हैं लेकिन असल जिदंगी में इसका पालन नहीं कर पाते हैं। मैं इस आदत को छोड़ना चाहता हूं लेकिन मुझे समय नहीं मिलता है।
 
शाहरुख ने कहा था, धूम्रपान छोड़ने के लिए आपको समय की जरुरत होती है। आज मेरी बेटी ने मुझसे कहा पापा आप तो ये छोड़ने वाले थे लेकिन मैं इसे सच में छोड़ना चाहता हूं। मैं दिन में 6-7 सिगरेट पीता हूं। उम्मीद करता हूं इस महीने सिगरेट छोड़ पाऊं।
 
बता दें कि सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू करने जारही हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। यह फिल्म अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का धमाल जारी, दूसरे दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन