शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut congratulates kartik aaryan for bhool bhulaiyaa 2 success
Written By
Last Updated : रविवार, 22 मई 2022 (11:18 IST)

कंगना रनौट ने कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' की तारीफ, बोलीं- सूखा खत्म करने के लिए बधाई

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'भूल भुलैया 2' के साथ रिलीज हुई कंगना रनौट की 'धाकड़' को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ा है। अपनी फिल्म के फ्लॉप होने के बीच कंगना ने कार्तिक को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है।

 
कंगना रनौत की धाकड़ और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर टकराईं थी। हालांकि, कार्तिक की फिल्म जहां दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। वहीं धाकड़ को फ्लॉप घोषित किया गया है। हालांकि कंगना की एक्टिंग को तारीफ मिल रही है। 
 
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके कार्तिक की तारीफ की है। उन्हहोंने लिखा, भूल भुलैया 2 की टीम को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सूखा खत्म करने के लिए बधाई। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ पूरी टीम को शुभकामनाएं। 
 
बता दें कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। भूल भुलैया 2 कार्तिक अार्यन की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। 
 
ये भी पढ़ें
सुहाना खान से किया यह वादा नहीं निभा पा रहे शाहरुख खान, बेटी ने सुनाई थी खरी-खरी