गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vivek oberoi gets badly injured while shooting for pm modi biopic film
Written By

पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए विवेक ओबेरॉय

PM Modi biopic
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म की शूटिंग इन दिनों हर्षिल और धराली क्षेत्र में चल रही है। शूटिंग में मोदी के आध्यात्मिक जीवन के दृश्यों को फिल्माया जा रहा है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। 
 
हाल ही में इस फिल्म के लिए विवेक टीम के साथ धराली स्थित कल्प केदार मंदिर में पूजा अर्चना का एक सीन शूट कर रहे थे। मंदिर परिसर में काफी बर्फ जमा हुआ था और इस दौरान बर्फ में दबा एक नुकीला पत्थर विवेक को जा लगा। इसके चलते वो जख्मी हो गए और खून भी बहने लगा। 
 
यूनिट के सदस्यों ने बताया कि चोट से विवेक के पैर से खून निकलने लगा। इस पर फिल्म यूनिट के लोगों ने हर्षिल से डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुला लिया। फिर डॉक्टरों ने उनके पैर का उपचार किया। विवेक को चोट लगने से कुछ समय तक शूटिंग रोकी गई। कुछ देर बाद शूटिंग को शुरू कर दिया गया।

फिल्म की कहानी में पीएम मोदी की निजी जिंदगी से लेकर उनके राजनीतिक सफर को दर्शाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली व देहरादून में की गई जिसके बाद इसकी टीम अब उत्तरकाशी पहुंची। हर्षिल गांव में विवेक ओबेरॉय ने अपने पिता सुरेश ओबेरॉय के साथ शूटिंग की। सुरेश यहां मोदी के आध्यात्मिक गुरू दयानंद गिरी की भूमिका निभा रहे हैं।
 
पीएम नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक में विवेक ऑबेरॉय और मनोज जोशी के अलावा- बोमन ईरानी, जरीना वाहाब, प्रशांत नारायणन, बर्खा बिस्ट सेनगुप्ता, अक्षत आर सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और कार्येकर खास भूमिका में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
चुटकुला : पति-पत्नी के हंसने का राज जानकर आपकी भी हंसी निकल पड़ेगी