बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vishal aditya singh carried 30 pairs of shoes in the bigg boss 13 house
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2019 (17:43 IST)

Bigg Boss 13 : बेहद स्टाइलिश है यह कंटेस्टेंट, घर में लेकर आया है 30 जोड़ी जूते!

Bigg Boss 13 : बेहद स्टाइलिश है यह कंटेस्टेंट, घर में लेकर आया है 30 जोड़ी जूते! - vishal aditya singh carried 30 pairs of shoes in the bigg boss 13 house
बिग बॉस 13 का खेल दिन प्रतिदिन रोचक होता जा रहा है। हाल में शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री हुईं जिसके बाद शो में नए-नए तरह के मोड़ देखने को मिले। नच बलिए 9 के पूर्व कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने भी बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है। विशाल, नच बलिए में अपनी लड़ाइयों के कारण काफी चर्चा में रहे थे।

विशाल के बिग बॉस में एंट्री करने के बाद घरवाले उन्हें अपने ग्रुप में शामिल करने की प्लानिंग करते हुए दिखाई दिए। हालांकि विशाल अकेले ही अपना गेम खेलने में यकीन रखते हैं। दोनों ग्रुप के साथ विशाल की अच्छी बॉन्डिंग है।
 
विशाल आदित्य सिंह को लेकर अब एक नई खबर सामने आ रही है कि वह बिग बॉस के घर में करीब 25-30 फुटवियर लेकर गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल फुटवियर के काफी शौकीन हैं। बिग बॉस के घर में विशाल स्टाइलिश कपड़ों के साथ 25 से 30 फुटवियर लेकर गए हैं।
 
हाल ही में एक कंटेस्टेंट्स को विशाल के फुटवियर कलेक्शन के बारे में बात करते हुए भी देखा गया था। वहीं, बिग बॉस में जाने से पहले विशाल ने बताया था कि वो इस शो को लेकर कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि बिग बॉस में जाने की एक बड़ी वजह सलमान खान भी हैं, क्योंकि वो सलमान खान को काफी पसंद करते हैं।