गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Madhur Bhandarkar visits hospital to see Lata Mangeshkar, says she is stable now
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2019 (14:50 IST)

अस्पताल में लता मंगेशकर से मिले मधुर भंडारकर, बताया कैसी है अब तबीयत

अस्पताल में लता मंगेशकर से मिले मधुर भंडारकर, बताया कैसी है अब तबीयत - Madhur Bhandarkar visits hospital to see Lata Mangeshkar, says she is stable now
स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर 11 नवंबर से वायरल चेस्ट कंजेशन के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पलात में भर्ती हैं। मंगलवार को फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने अस्पताल में लताजी से मुलाकात की और उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंगर का हेल्थ अपडेट दिया है।
 
मधुर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अस्पताल में लता मंगेशकर दीदी से मिला। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनकी हालत अब स्थिर है। उपचार का सकारात्मक असर हो रहा है। उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद!
 
हिन्दी, क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गीतों को अपनी आवाज दे चुकीं लता मंगेशकर ने इस वर्ष अपना आखिरी गीत ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ रिकॉर्ड किया था, जो 30 मार्च को रिलीज हुआ था। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारतरत्न’ प्रदान किया गया था।
ये भी पढ़ें
साल भर बाद जब मरीज ने किया डॉक्टर को फोन : जोर से हंसा देगा यह JOKE