बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vikrant massey deepak dobriyal starrer netflix film sector 36
Last Modified: शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (12:02 IST)

फिल्म सेक्टर 36 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, खतरनाक रोल में दिखे विक्रांत मैसी

Film Sector 36 Trailer
Film Sector 36 Trailer : बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की अगली फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड है। 'सेक्टर 36' साल 2006 में हुए निठारी कांड पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी खतरनाक रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं दीपक डोबरियाल पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। 
 
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक पुलिस स्टेशन में विक्रांत मैसी से होती है। इसके बाद दीपक डोबरियाल की एंट्री होती है। वह लगातार गायब हो रहे बच्चों को लेकर विक्रांत से पूछताछ करते हैं। इस बीच एक पुलिस अधिकारी के सामने रोंगटे खड़े कर देने वाला सच सामने आता है, जिसके बाद उसके होश उड़ जाते हैं।
 
विक्रांत, पुलिस से पूछते हैं कि क्या उनकी कोई बेटी है और बताया कि उनके गांव में उनकी 6 साल की बेटी है। बाद में वह एक इवेंट के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी का अपहरण कर लेते हैं, जिससे सच्चाई को उजागर करने और बच्चों को बचाने के लिए पुलिस की कोशिश तेज हो जाती है।
 
फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। 'सेक्टर 36' का निर्माण दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने किया है। फिल्म का निर्देशन आदित्य निम्बलकर ने किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
20 साल से लापता एक्टर की तलाश कर रहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली, बोलीं- अपने खर्च पर कई राज्यों में गई