गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. somy ali is looking for raj kiran who has been missing for 20 years
Last Modified: शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (12:54 IST)

20 साल से लापता एक्टर की तलाश कर रहीं सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली, बोलीं- अपने खर्च पर कई राज्यों में गई

somy ali is looking for raj kiran who has been missing for 20 years - somy ali is looking for raj kiran who has been missing for 20 years
Raj Kiran missing case : बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राज किरण साल 1997 से लापता है। कई सेलेब्स ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी कई सालों से राज किरण को तलाश रही है। अब अपने खर्च पर इस काम को कर रही हैं। 
 
अब सोमी अली ने राज किरण को ढूंढने वाले को ईनाम देने की घोषणा की है। सोमी ने कहा कि उन्होंने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर से वादा किया था कि वह राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करेंगी। सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

इसके साथ सोमी ने लिखा, दोस्तों अगर आप में से कोई इन्हें ढूंढता है तो इसके लिए एक आर्थिक ईनाम भी है। ये कोई फ्रॉड या स्कैम नही है। मैंने ऋषि कपूर से वादा किया था कि मैं कभी भी राज किरण जी की तलाश बंद नहीं करूंगी। मैंने उन्हें ढूंढने में 20 साल लगा दिए। मैं अपने खर्च पर कई राज्यों में गई हूं। 
 
सोमी ने आगे लिखा, कई बार तो मुझे अपनी मां से उधार लेना पड़ा। जिससे चिंटू जी की आत्मा को शांति मिल सके और मैं अपना वादा पूरा कर सकूं। चिंटू जी और दूसरी एक्ट्रेसेस ने भी उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन ढूंढ नहीं सके। अगर आप में से किसी को भी उनके बारे में कोई भी जानकारी मिले तो प्लीज मुझे मैसेज करें। 
 
उन्होंने लिखा, मैं बस ये जानना चाहती हूं कि वो ठीक हैं और उन्हें किसी मदद की जरुरत तो नहीं है। एक विक्टिम एडवोकेट के तौर पर मैं बीते 17 सालों से अपना ऑर्गेनाइजेशन चला रही हूं। मेरी हिम्मत कभी हार नहीं मानती। मैं बस ये जानना चाहती हूं कि वो ठीक हैं। हम सब बस अब यही चाहते हैं, मुझे अपना वादा पूरा करना है।
 
बता दें कि राज किरण ने साल 1975 में 'कागज़ की नाव' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने शिक्षा, मान अभिमान, एक नया रिश्ता, कर्ज, बसेरा, अर्थ और राज तिलक जैसी फिल्मों में काम किया। बताया जाता है कि राज किरण 100 से ज़्यादा फिल्मों में नज़र आ चुके हैं लेकिन, करियर पर जब ब्रेक लगा तो एक्टर डिप्रेशन में चले गए और उन्हें कई घरेलू परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
ये भी पढ़ें
पर्दे पर फिर दिखेगा शाहरुख खान-प्रीति जिंटा का रोमांस, दोबारा रिलीज होने जा रही वीर जारा