बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after breast cancer hina khan has mucositis disease side effects of chemotherapy
Last Modified: शुक्रवार, 6 सितम्बर 2024 (11:23 IST)

कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान को हुई नई बीमारी, पोस्ट शेयर करके फैंस से मांगे सुझाव

after breast cancer hina khan has mucositis disease side effects of chemotherapy - after breast cancer hina khan has mucositis disease side effects of chemotherapy
Hina Khan : टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। फिलहाल हिना खान की कीमोथैरेपी चल रही है। वो बेहतर इलाज के लिए अमेरिका चली गई हैं। वह अपनी हेल्थ को लेकर हर अपडेट भी फैंस के साथ साझा कर रही हैं। 
 
वहीं अब हिना खना ने बताया कि उन्हें एक और बीमारी हो गई है। दरअसल, हिना खान को कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के कारण म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है। 
 
हिना खान ने लिखा, कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट म्यूकोसाइटिस है। हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं। अगर आप में से कोई इससे गुजरा है या कोई उपयोगी उपाय जानता है। कृपया सुझाव दें। जब आप खा नहीं पाते हैं तो यह वाकई मुश्किल होता है। इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी।
 
हिना खान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कृपया सुझाव दें। दुआ करें।' एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कई फैंस सुझाव भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ। आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'इलाज करवाओ, एक बुरी सलाह से हालात बिगड़ सकते हैं।'
ये भी पढ़ें
फिल्म सेक्टर 36 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, खतरनाक रोल में दिखे विक्रांत मैसी