करण जौहर ने फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'बड़े पर्दे के शासक और कई दिलों के मालिक – LIGER प्रस्तुत करने के लिए गर्व है। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे। इस फिल्म को बेहतरीन डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट कर रहे हैं। इस कहानी के 5 भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सामने लाने का इंतजार नहीं हो रहा है।'
Humbly announcing our arrival Pan India!
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) January 18, 2021
Nation wide madness Guaranteed.
Produced by @KaranJohar @DharmaMovies @Charmmeofficial @PuriConnects
A @purijagan Film!#LIGER#SaalaCrossBreed pic.twitter.com/GWrLKuLrJu
वहीं विजय देवरकोंडा ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, 'विनम्रता के साथ पूरे भारत में हमारे आगमन की घोषणा करता हूं। पूरे देश में पागलपन की गारंटी है।'
फर्स्ट लुक में विजय काफी गुस्से में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने दिखाई दे रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में एक शेर की तस्वीर है। विजय देवरकोंडा इस फिल्म में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। हाल ही में विजय थाइलैंड गए थे जहां उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली थी।
विजय और अनन्या के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन, रॉनित रॉय, विष्णु रेड्डी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं करण जौहर, अपूर्वा मेहता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।