रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vidyut jammwal star in romantic action thriller film khuda hafiz
Written By

विद्युत जामवाल के हाथ लगी एक्शन थ्रिलर फिल्म, खुदा हाफिज में आएंगे नजर

विद्युत जामवाल के हाथ लगी एक्शन थ्रिलर फिल्म, खुदा हाफिज में आएंगे नजर - vidyut jammwal star in romantic action thriller film khuda hafiz
बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल हाल ही में 'जंगली' में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसके बावजूद विद्युत की लोकप्रियता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अब विद्युत के हाथ एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म लग गई है। इस फिल्म का नाम है खुदा हाफिज।


खबरों के अनुसार विद्युत जामवा के हाथ निर्देशक फारुख कबीर की फिल्म लगी है। इस रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म को कुमार मंगत और अभिषेक पाठक प्रोड्यूस करने वाले हैं। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। इसे मारक्को और केरल में शूट किया जाएगा।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी और इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा। फिलहाल फिल्म की लीडिंग लेडी की तलाश चल रही है। खुदा हाफिज के लिए मेकर्स इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर हायर करेंगे, ताकि इसका स्टैंडर्ड हॉलीवुड फिल्मों जैसा हो।

अपनी इस फिल्म के बारे में विद्युत जामवाल ने कहा कि हमारी यह फिल्म रियल लाइफ कहानी से प्रेरित है, जिसे आज के समय के मुताबिक गढ़ा जाएगा। हम इसमें असल जिंदगी के इंसीडेंट रखेंगे और मैं यह कह सकता हूं कि यह आज के समय की सबसे कमाल की एक्‍शन थ्रिलर बनकर उभरेगी। मुझे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।
 
प्यार का पंचनामा और रेड जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अभिषेक पाठक ने कहा कि रोमांटिक एक्शन थ्रिलर शैली हमेशा से मुझे रोमांचित करती है। इसके ऊपर से अगर कोई ऐसी स्क्रिप्ट आए जो रियल लाइफ इंसीडेंट्स पर आधारित हो तो उसके साथ न जुड़ने का कोई कारण ही नहीं बनता है। फारुख जिस तरह से फिल्म बनान चाहते हैं और विद्युत जैसा एक्शन करते हैं उसे देखते हुए मैं इस प्रोजेक्ट के लिए उत्साहित हूं।
ये भी पढ़ें
वक्त के साथ चलने में यकीन रखती हैं माधुरी दीक्षित