• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. madhuri dixit believes in walking with time
Written By

वक्त के साथ चलने में यकीन रखती हैं माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा कि वह उम्र संबंधी रूढ़ियों पर विश्वास नहीं करती है और ऐसी भूमिकाओं का चुनाव करेंगी जिसमें उन्हें कुछ ‘अप्रत्याशित’ करने का मौका मिलेगा माधुरी का मानना है कि लोगों को वक्त के साथ बदलना होगा। मैं वक्त के साथ चलती हूं। मैं फिल्म निर्माण करती हूं तो मुझे ऐसी फिल्म बनानी चाहिए जो यथार्थवादी हो और मुझे पता हो कि इसमें कुछ ऐसा हो जिसे लोग पसंद करेंगे।


माधुरी ने कहा ने कहा कि मैं कभी इससे नहीं चिपकी कि अब मैं एक पत्नी हूं और दो बच्चों की मां हो गई हूं, इसलिए मैं इस तरह की भूमिकाएं निभा सकती हूं। मैं पत्नी हूं और मां हूं, इसलिए मुझे इस तरह की भूमिकाएं नहीं निभानी चाहिए। मैं इस बात पर कतई यकीन नहीं करती हूं।
 
माधुरी ने कहा, मैं कुछ अलग करने में विश्वास करती हूं जो घिसे-पिटे तरीके को समाप्त करे। इसलिए मैं डेढ़ इश्किया, गुलाब गैंग, बकेट लिस्ट और टोटल धमाल कर सकी। इन फिल्मों ने मेरी अलग तरह की छवि बनायी। लोगों को आशा करनी चाहिए कि मैं स्क्रीन पर कुछ अप्रत्याशित करूंगी।
 
माधुरी दीक्षित जल्द ही फिल्म कलंक में नजर आने वाली हैं। करण जौहर की इस मल्टी स्टारर फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की अंधाधुन ने चीन में मचाई धूम, 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार