सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidya balan shefali shah film jalsa to release on amazon prime video on this 18 march
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (12:07 IST)

'जलसा' से सामने आया विद्या बालन और शेफाली शाह का फर्स्ट लुक, इस दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म

'जलसा' से सामने आया विद्या बालन और शेफाली शाह का फर्स्ट लुक, इस दिन अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी फिल्म | vidya balan shefali shah film jalsa to release on amazon prime video on this 18 march
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन और शेफाली शाह फिल्म 'जलसा' में साथ नजर आने वाली है। वहीं अब इस फिल्म से विद्या और शेफाली का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। 

 
फिल्म 'जलसा' अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है, जो विद्या को इससे पहले 'तुम्हारी सुलु' में निर्देशित कर चुके हैं।
 
फिल्म में विद्या बालन एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी। वहीं शेफाली शाह एक कुक के किरदार में नजर आएंगी। फर्स्ट लुक पोस्टर में विद्या और शेफाली के किरदारों के अलग-अलग भावों को जाहिर किया गया है। 
 
जलसा एक जानी-मानी पत्रकार और उसकी कुक के जीवन के माध्यम से सुनाई गई संघर्ष की एक बेहद दिलचस्प और अनोखी कहानी है, जिसमें रोमांच की हैवी डोज मिलने की सम्भावना है। 
 
फिल्म जलसा का निर्माण अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ ने किया है। फिल्म में मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला भी अहम किरदारों में हैं। 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की 'धाकड़' की नई रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी फिल्म