शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut film dhaakad to release on 27 may in theater
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (12:28 IST)

कंगना रनौट की 'धाकड़' की नई रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी फिल्म

कंगना रनौट की 'धाकड़' की नई रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में धमाका करेगी फिल्म | kangana ranaut film dhaakad to release on 27 may in theater
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'धाकड़' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म पहले इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की नई रिलीज डेट आ गई है।

 
कंगना रनौट ने फिल्म का एक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए नई रिलीज डेट बताई है। पोस्टर में कंगना रनौट एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, एजेंट अग्नि की अजेय शक्ति तेजी से आ रही है! एक्शन स्पाई थ्रिलर धाकड़ 27 मई, 2022 को 4 भाषाओं - हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में बड़े पर्दे पर आग लगा देगी।
 
इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता लीड रोल में हैं। एक्शन से भरी इस फिल्म में कंगना रनौट एजेंट अग्नि का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई कर रहे हैं, जबकि निर्माता सोहैल मकलाई हैं।
 
फिल्म में कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की हैं। फिल्म में बाल तस्करी और महिलाओं के शोषण की कहानी को दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
18 साल की उम्र में दीपिका पादुकोण को मिली थी यह खराब सलाह, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे हैरानी होती हैं कि...