गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut reality show lock upp telecast details
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (11:22 IST)

शुरू होने जा रहा कंगना रनौट का 'लॉक अप', जानिए कब और कहां देख सकेंगे शो

kangana ranaut
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट सबसे निडर रियलिटी शो 'लॉक अप : बैडएस जेल अत्याचारी खेल' लेकर आ रही हैं। एकता कपूर के इस रियलिटी शो से कंगना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू भी कर रही हैं। हाल ही में शो पर हैदाराबाद के सिविल कोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था।

 
हालांकि, शो के निर्माताओं कोर्ट से राहत मिली है, अदालत ने अब आदेश को वापस ले लिया है, और शो को स्ट्रीम करने की अनुमति दी है। इस शो में निशा रावल, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, बबीता फोगट और मुनव्वर फारुकी जैसी 16 हस्तियां कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आने वाली हैं।
 
'लॉक अप' 27 फरवरी से रात 10 बजे से देखा जा सकेगा। यह शो 72 दिनों तक चलेगा। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24×7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे। दशकों को अपन चुके हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनके से कुछ के लिए 'खबरी' की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा।