बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidya balan and pratik gandhi untitled movie shooting completed
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (15:53 IST)

विद्या बालन और प्रतीक गांधी ने पूरी की अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग

विद्या बालन और प्रतीक गांधी ने पूरी की अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग - vidya balan and pratik gandhi untitled movie shooting completed
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और इलिप्सिस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और हॉलीवुड स्टार सेंथिल राममूर्ति लीड रोल में नजर आएंगे।

इस फिल्म की शूटिंग ऊटी में हुई है। विद्या और प्रतीक ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी एक तस्वीर शेयर करके दी है। प्रतीक गांधी ने विद्या बालन संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, और यह एक रैप है!!! 
ऊटी में एक अद्भुत शीतकालीन जादू हमें अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के शीर्षकहीन रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा पर आधुनिक रिश्तों के बारे में शीर्ष गुहा द्वारा निर्देशित फिल्म रैप में लाता है। 
 
ये फिल्म मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित है। इस प्रोजेक्ट के साथ अप्लॉज बड़े पर्दे पर अपनी एंट्री को भी चिह्नित करती है। इलिप्सिस के साथ मिलकर बन रही यह फिल्म काफी समय से चर्चा में रही है। अभी तक इस फिल्म का शीर्षक फाइनल नहीं हुआ है।
 
ये भी पढ़ें
न्यूटन के भाई प्यूटन की यह बात आपको हंसा देगी