बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor paying tribute to his late father rishi kapoor at brahmastra motion poster launch event
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (14:55 IST)

रणबीर कपूर के 'ब्रह्मास्त्र' साइन करने पर ऐसा था ऋषि कपूर का रिएक्शन, पिता को याद कर भावुक हुए एक्टर

रणबीर कपूर के 'ब्रह्मास्त्र' साइन करने पर ऐसा था ऋषि कपूर का रिएक्शन, पिता को याद कर भावुक हुए एक्टर - ranbir kapoor paying tribute to his late father rishi kapoor at brahmastra motion poster launch event
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। बीते दिन एक ग्रैंड इवेंट में इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई हैं।

 
इस इवेंट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जमकर मस्ती की और फैंस के कई मजेदार सवालों के जवाब भी दिए। वहीं रणबीर अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर को याद करते हुए भावुक भी नजर आए। रणबीर ने कहा कि 'आज मुझे अपने पिता की बहुत याद आती है।
 
रणबीर ने इस बात का भी खुलासा किया ‍कि ऋषि कपूर जब उन्होंने ये फिल्म साइन की थी तो उनके पिता उन्हें ढूंढ रह थे। एक्टर ने कहा, मुझे याद है कि इस फिल्म के निर्माण के दौरान वो मुझेसे और अयान से लड़ते रहते और हमसे सवाल करते रहते थे कि आप क्या कर रहे हो, फिल्म बनाने में इतना समय कौन लेता है।
 
उन्होंने कहा, ऋषि कपूर कहते थे कि कौन इतना पैसा खर्च करता है। रणबीर तुम इस फिल्म से एक पैसा नहीं कमाओगे, वीएफएक्स फिल्म कौन देखेगा इंडिया में? इंडिया में कोई वीएफएक्स फिल्म नहीं देखता।
 
रणबीर ने अपने पिता को श्रदांजलि देते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि वह यही हैं, मुझे उम्मीद है कि उन्हें मुझ पर गर्व है और वह मुस्कुरा रहे हैं। मैं उन्हें छोटी सी श्रदांजलि देना चाहता हूं कि क्या आप लोग मेरे साथ जुड़ेंगे। इसके बाद रणबीर ने ऋषि कपूर का आइकोनिक डॉयलॉग बोला, 'क्या तुमने किसी से प्यार किया’ और भीड़ ने जवाब दिया मैंने भी किया।
 
बता दें कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर शिवा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं आलिया भट्ट के किरदार का नाम ईशा हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुना अक्किकेनी की भी अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
स्पाइडर मैन नो वे होम की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत, बना सकती है नए रिकॉर्ड