बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal was in a relationship with harleen sethi before dating katrina kaif
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 नवंबर 2021 (18:13 IST)

कैटरीना कैफ से पहले इस हसीना को डेट कर चुके हैं विक्की कौशल

कैटरीना कैफ से पहले इस हसीना को डेट कर चुके हैं विक्की कौशल - vicky kaushal was in a relationship with harleen sethi before dating katrina kaif
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। विक्की कौशल इन दिनों कैटरीना कैफ को डेट कर रहे हैं। कई दिनों से दोनों की शादी को लेकर भी खबरें आ रही हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कैटरीना से पहले विक्की कौशल एक्ट्रेस हरलीन सेठी के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन दोनों का अचानक ब्रेकअप हो गया। फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की रिलीज के बाद दोनों अलग हो गए। विक्की कौशल से अलग होने के बाद हरलीन ने सोशल मीडिया पर एक कविता लिखी थी, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
उन्होंने लिखा था, जहां से मैंने शुरुआत की थी। अब मैं कहां हूं। मैंने अपना यह रास्ता नहीं बनाया। मैं उनकी इच्छा का स्वागत कर रही थी। मैंने खुद को पाया कि मैं कौन थी। एक छोटी मछली, एक बड़े तालाब में। मैंने परफॉरमेंस और घबराहट देखी है।
 
मैंने हर दिन जिया है। मैंने अपना रास्ता खुद बना लिया है। मैं ब्रेकअप से टूटी नहीं हूं। जीत मुझे ठीक नहीं करती है। नुकसान मुझे मारता है। नहीं, मैं खुद को पूरा मानती हूं। मेरा अपना एक स्वैग है, मेरी अपनी एक अलग पहचान है और मुझे हरलीन सेठी के नाम से जाना जाना अच्छा लगेगा। मैं हूं हरलीन सेठी। मुझे लगता है कि किसी और को अपना एक्स बॉयफ्रेंड कहना अनुचित होगा, है ना।
 
हरलीन सेठी टीवी के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हरलीन सेठी अभिनेत्री के साथ ही एंकर भी हैं और उन्होंने कई शोज में एंकरिंग की है।
 
हरलीन ने अपने करियर की शुरुआत एडीटीवी के गुड टाइम्स के साथ की थी। इसके बाद वो बहुत सारे विज्ञापन में भी नजर आई और फिर हरलीन ने टीवी पर एंट्री मारी। हरलीन सेठी ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में भी नजर आ चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
पुनीत राजकुमार के अचानक निधन पर फैंस उठा रहे सवाल, दायर की जांच की याचिका