रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vicky Kaushal praised Rashmika Mandana says she can win hearts in 56 ways
Last Updated : सोमवार, 22 जुलाई 2024 (16:52 IST)

विक्की कौशल ने की रश्मिका मंदाना की तारीफ, बोले- 56 तरीकों से जीत सकती हैं दिल

Vicky Kaushal praised Rashmika Mandana says she can win hearts in 56 ways - Vicky Kaushal praised Rashmika Mandana says she can win hearts in 56 ways
Vicky Kaushal praises Rashmika: रश्मिका मंदाना ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी से जबरदस्त पहचान हासिल की है। रश्मिका मंदाना, जो अपनी प्यारी मुस्कान और जबरदस्त करिश्मा से सबका दिल जीत लेती हैं, उन्हें फैंस और दर्शक प्यार से 'गोल्डन गर्ल' और 'नेशनल क्रश' कहना पसंद करते हैं। 
 
रश्‍मिका मंदाना ने सिर्फ अपनी एक्टिंग स्किल से ही नहीं, बल्कि अपनी प्यारी और आकर्षक पर्सनालिटी से भी दुनिया भर के दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, विक्की कौशल, रश्मिका द्वारा भेजे गए एक वीडियो मैसेज को देख सरप्राइज हो गए। विक्की का रिएक्शन बहुत प्यारा था। उन्हीं रश्मिका मंदाना के साथ काम करने के अपने सफर पर चर्चा की। 
विक्की कहते हैं, रश्मिका इकलौती ऐसी इंसान हैं, जो 56 तरीकों से दिल जीत सकती हैं। लेकिन एक प्यारी इंसान हैं। साथ में हमारी अगली फिल्म छावा है, जिसमें रश्मिका और मुझे पहली बार साथ में काम करने का मौका मिला है। और वह सेट पर बहुत पॉजिटिविटी लेकर आती हैं। वह ऐसी ही इंसान हैं। इसलिए वह दिल से खूबसूरत हैं।
 
किसी भी कमरे को रोशन करने वाली मुस्कान के साथ, रश्मिका मंदाना इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गर्मजोशी और पॉजिटिविटी की मिसाल बन गई हैं। उनके फैंस न सिर्फ उनके टेलेंट के लिए बल्कि उनके साथ उनके मजबूत कनेक्शन के लिए भी उन्हें पसंद करते हैं। 
ये भी पढ़ें
कल्कि 2898 एडी की सफलता पर प्रभास ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, बोले- पार्ट 2 होगा और भी बड़ा