मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Zakir Khans new show Aapka Apna Zakir will be telecast on Sony Entertainment Television from August 10
Last Modified: सोमवार, 22 जुलाई 2024 (14:09 IST)

टीवी पर डेब्यू करने जा रहे जाकिर खान, इस दिन से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा आपका अपना जाकिर

Zakir Khans new show Aapka Apna Zakir will be telecast on Sony Entertainment Television from August 10 - Zakir Khans new show Aapka Apna Zakir will be telecast on Sony Entertainment Television from August 10
Show Aapka Apna Zakir: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। जाकिर ने दुनियाभर में एक अलग नाम कमाया है। उनके स्टैंपअप में रोज़मर्रा की ज़िंदगी की बातों और भावनाओं को उजागर किया जाता है, जिससे हंसी की लहरें उठती हैं। 
 
जाकिर खान ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। अब वह टीवी पर भी डेब्यू करने के लिए तैयार है। जाकिर, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शो 'आपका अपना जाकिर' लेकर आ रहे हैं। यह शो 10 अगस्त से टेलीकास्ट होगा। 
 
जाकिर खान ने कहा, गली का लड़का से लेकर सबके दिलों का चहेता तक... मेरा सफर अकल्पनीय था। मेरे फैंस ने मेरे हुनर ​​को पहचानकर और 'ज़ाकिरिज़्म' को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाते हुए मुझे जो प्यार और सराहना दी है, उससे मैं इतना हैरान हूं कि आज भी, हर पल मुझे किसी सपने की तरह लगता है। 
 
उन्होंने कहा, मेरा सपना हमेशा से ही जीवन के अनुभवों में ह्यूमर का टच देते हुए हंसी फैलाना रहा है, और अब आपका अपना ज़ाकिर के साथ, मैं हमारे देश भर के कई टेलीविज़न घरों में मुस्कान लाने के एक और पहलू को एक्सप्लोर के लिए रोमांचित हूं। अंत में, मैं बस इतना कहना चाहूंगा... मम्मी मैं टीवी पर आ रहा हूं।
 
शो 'आपका अपना जाकिर' का प्रीमियर सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर 10 अगस्त को होगा। यह शो हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।
ये भी पढ़ें
बैड न्यूज की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक थिएटर में पहुंचे विक्की कौशल, दर्शकों संग गाया तौबा तौबा गाना