गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott 3 after deepak chaurasia sana sultan and adnaan shaikh eliminated in weekend ka vaar
Last Modified: सोमवार, 22 जुलाई 2024 (11:06 IST)

Bigg Boss OTT 3 : शो में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, दीपक चौरसिया के बाद दो और कंटेस्टेंट हुए बेघर

bigg boss ott 3 after deepak chaurasia sana sultan and adnaan shaikh eliminated in weekend ka vaar - bigg boss ott 3 after deepak chaurasia sana sultan and adnaan shaikh eliminated in weekend ka vaar
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो का ग्रैंड फिनाले भी जल्द होने वाला है। ऐसे में इविक्शन की प्रक्रिया भी तेज होती जा रही हैं। हाल ही में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 
 
लेकिन इसके बाद होस्ट अनिल कपूर ने एक और झटका देते हुए दो और कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर ‍दिया है। इसकी जानकारी बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले द खबरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि बिग बॉस के दो बड़े कंटेस्टेंट वीकेंड का वार के शिकार हो गए हैं। 
 
ऐसे में इस हफ्ते तीन घरवाले बेघर हो गए हैं। हाल ही में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख और सनासुल्तान एविक्ट हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार घर में एक एलिमिनेशन टास्क रखा गया था, जिसमें दो के जोड़े में कंटेस्टेंट को 13 मिनट की गिनती करनी थी।

इसके चलते पहले राउंड में विशाल पांडे और सना मकबूल, दूसरे राउंड में नेजी और अरमान मलिक, तीसरे राउंड में अदनान शेख औऱ सना सुल्तान, चौथे राउंड में साई केतन राव, रणवीर और शिवानी, राउंड 5 में लव कटारिया और कृतिका थे।
 
इसके चलते जो कंटेस्टेंट 13 मिनट की गिनती सही से या इसके आसपास नहीं पहुंच पाया वह सना सुल्तान और अदनान शेख थे। अदनान महज एक हफ्ते ही 'बिग बॉस' के घर में टिक पाए। 
ये भी पढ़ें
कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं मान्यता, ऐसे शुरू हुई थी संजय दत्त संग लव स्टोरी