रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vicky Kaushal expressed regret over the lack of family films today
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (11:57 IST)

विक्की कौशल ने जताया आज के समय में पारिवारिक फिल्मों की कमी पर अफसोस

विक्की कौशल ने जताया आज के समय में पारिवारिक फिल्मों की कमी पर अफसोस | Vicky Kaushal expressed regret over the lack of family films today
Vicky Kaushal : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। हाल ही में विक्की ने आजकल बनाई जाने वाली पारिवारिक फिल्मों की कमी पर अफसोस जताया है।
 
विक्की ने उन शानदार फिल्मों को याद किया हुए जो पूरे भारत में परिवारों को सिनेमाघरों में एक साथ लाती थीं और इस शैली की अपनी पसंदीदा फिल्मों का भी खुलासा किया है। विक्की कहते हैं, मैं हमेशा से पारिवारिक मनोरंजन करने वाली फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा, अगर मैं अपनी याददाश्त को टटोलता हूं, तो 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'कभी खुशी कभी गम', 'स्वर्ग' आदि जैसी फिल्में मेरे दिमाग में ऐसी सुखद यादों के साथ अंकित हैं। मैं अपने माता-पिता के साथ ये खूबसूरत फिल्में देखा करता था और जब एक परिवार के रूप में हमने इनमें से कुछ क्लासिक फिल्में देखीं तो मुझे बहुत अच्छा लगा था।
 
विक्की ने कहा, यही वजह है कि ये फिल्में चर्चा का विषय बन गईं। वे भारत और इसकी संस्कृति में निहित थे और उन्होंने प्रत्येक भारतीय परिवार के विशेष बंधन का जश्न मनाया। इसलिए, जब मुझे ग्रेट इंडियन फैमिली मिला, तो मैंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया क्योंकि इसने ऐसी फिल्में देखने की मेरी यादों को तुरंत ताजा कर दिया। यह एक विशेष फिल्म है जिसका दिल सही जगह पर है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसे देखने में उतना ही आनंद लेंगे जितना हमने इसे बनाने मे आया है।
 
विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित व्हाईआरएफ की द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली इस शुक्रवार को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में विक्की के साथ मानुषी छिल्लर नजर आने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'लापता लेडीज' को मिले शानदार रिस्पॉन्स से आमिर खान और किरण राव बेहद खुश