गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Veteran Marathi actor Vijay Kadam passes away at 67
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (15:39 IST)

मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग

Veteran Marathi actor Vijay Kadam passes away at 67 - Veteran Marathi actor Vijay Kadam passes away at 67
Vijay Kadam passes away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय कदम का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 10 अगस्त की सुबह मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। 
 
विजय कदम बीते काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे। एक बार उन्होंने इस बीमारी को मात भी दे दी थी, लेकिन वह दोबारा कैंसर की चपेट में आ गए थे। विजय कदम के निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
 
विजय कदम 1980 और 90 के दशक की शुरुआत में बेहद लोकप्रिय थे। उन्होंने कई ‍मराठी फिल्मों, टीवी शोज और नाटकों में काम कया था। विजय कदम को चश्मे बद्दूर और पुलिस लाइन जैसी फिल्मों में कॉमिक रोल के लिए जाना जाता था। 
 
विजय कदम ने 1980 के दशक में फिल्मों छोटे रोल्स से दर्शकों की खूब सराहना बटोरी थी। वह आखिरी बार जी मराठी के शो 'ति प्रात आलिये' में नजर आए थे। 
ये भी पढ़ें
Jhanak : अर्शी और झनक का होगा डांस फेस ऑफ, कुमार सानू दर्ज कराएंगे अपनी मौजूदगी