शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan arrived at screening of laapataa ladies in supreme court cji chandrachud said dont want stampede
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (14:12 IST)

सुप्रीम कोर्ट में लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे आमिर खान, CJI बोले- अदालत में भगदड़ नहीं चाहता...

aamir khan arrived at screening of laapataa ladies in supreme court cji chandrachud said dont want stampede - aamir khan arrived at screening of laapataa ladies in supreme court cji chandrachud said dont want stampede
Laapataa Ladies Special Screening: आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं हाल ही में इस फिल्म की सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस स्क्रीनिंग में आमिर खान भी पहुंचे। आमिर खान उच्चतम न्यायायल में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अदालत की कार्यवाही के दौरान अपनी उपस्थिति के कारण आकर्षण का केंद्र रहे।
 
खचाखच भरे न्यायलय कक्ष में बालीवुड अभिनेता खान पीठ के सामने की पहली पंक्ति में बैठे थे। उनकी उपस्थिति की ओर संकेत करते हुए न्यायमूर्ति चंद्रचूड ने कहा, मैं अदालत में भगदड़ नहीं चाहता, हम उच्चतम न्यायालय के एक बहुत ही विशेष अतिथि का स्वागत करते हैं।  
 
आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ और 'लापता ले‍डीज' की निर्देशक किरण राव भी बैठी थीं। उसी समय एक मामले में पैरवी के लिए उपस्थित अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'मुख्य न्यायाधीश की अदालत आज ‘सितारों भरी’ हो गई है।'
 
आमिर खान और किरण राव की न्यायालय कक्ष में यह उपस्थित उच्चतम न्यायालय के सभागार में बॉलीवुड फिल्म 'लापता लेडीज0 की स्क्रीनिंग से कुछ घंटे पहले हुई। आमिर खान द्वारा निर्मित ‘लापता लेडीज’ लैंगिक संवेदनशीलता के विषय पर आधारित है। इस फिल्म को न्यायाधीशों, न्यायलय के पंजीयन विभाग के सदस्यों और उनके परिवार के लोगों के लिए शाम को इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई।
 
आमिर और किरण ने दर्शकों से भी बातचीत की। मुख्य न्यायाधीश ने स्क्रीनिंग से पहले फिल्म निर्माता के स्वागत भाषण में कहा कि उन्होंने आमिर से अदालत में उपस्थित हो कर वहां की कार्यवाही का अनुभव लेने का अनुरोध किया और अभिनेता/फिल्म निर्माता ने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया था।
ये भी पढ़ें
फिर आई हसीन दिलरुबा को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अगले पार्ट के लिए तैयार हैं तापसी पन्नू!