गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Veteran actor Tanuja mother of Kajol hospitalised
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 18 दिसंबर 2023 (10:48 IST)

काजोल की मां तनुजा की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में एडमिट

काजोल की मां तनुजा की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में एडमिट | Veteran actor Tanuja mother of Kajol hospitalised
Tanuja hospitalised: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और काजोल की मां तनुजा की तबीयत खराब हो गई हैं। तनुजा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार उन्हें उम्र संबंधी परेशानियों की वजह से भर्ती किया गया है। 80 साल की तनुजा फिलहाल आईसीयू में अंडर ऑब्जर्वेशन हैं।
 
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तनुजा की तबीयत ठीक नहीं है। इस चलते परिवार उन्हें अस्पताल लेकर गया था। हालांकि अभी डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल घबराने जैसी कोई बात नहीं हैं। अभी तक यही सामने आया है कि 80 साल की एक्ट्रेस को उम्र संबंधी परेशानियों के चलते ही भर्ती करवाया गया है।
 
बता दें कि तनुजा हिंदी और बंगाली सिनेमा का फेमस नाम रही हैं। उन्होंने फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी रचाई थीं। तनुजा की दो बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जीं हैं। दोनों ने ही मां की तरह एक्टिंग में किस्मत अजमाई लेकिन तनीषा को वो फेम नहीं मिला जो काजोल ने हासिल किया। 
 
तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1950 में फिल्म 'हमारी बेटी' से की थी। इस फिल्म में वह अपनी बड़ी बहन नूतन के साथ नजर आई थीं। बतौर एक्ट्रेस वह 'हमारी याद आएगी' में दिखी थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पत्रकार बनना चाहती थीं 'भोली पंजाबन', फिर यूं एक्ट्रेस बनीं ऋचा चड्ढा