गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Film Hero completes 40 years of release Jackie Shroff says film catapulted him into stardom
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 17 दिसंबर 2023 (16:10 IST)

'हीरो' की रिलीज को 40 साल पूरे, जैकी श्रॉफ बोले- धूल से स्टार तक...

'हीरो' की रिलीज को 40 साल पूरे, जैकी श्रॉफ बोले- धूल से स्टार तक... | Film Hero completes 40 years of release Jackie Shroff says film catapulted him into stardom
Film Hero completes 40 years of release: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म 'हीरो' को रिलीज हुए 40 साल पूरे हो गए है। सुभाष घई निर्मित-निर्देशित फिल्म हीरो 16 दिसंबर 1983 को रिलीज हुई थी। हीरो में जैकी श्रॉफ, मीनाक्षी शेषाद्रि, संजीव कुमार, शम्मी कपूर और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
 
फिल्म 'हीरो' को 40 साल पूरे होने पर जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के यादगार पलों वाला एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'धूल से स्टार तक... हीरो के 40 साल।'
 
सुभाष घई ने भी 'हीरो' की 40वीं सालगिरह भी मनाई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज हीरो 1983 के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। उस समय हममें से कई लोगों को लॉन्च किया गया था। मुक्ता आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के रूप में बैनर - जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री। 
 
उन्होंने लिखा, सरोज खान का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार, गायिका रेशमा अमर गीत- गायिका अनुराधा पोडवाल और मनहर उधास, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल और हरि प्रसाद चौरसिया द्वारा बांसुरी थीम। खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बी-टाउन की नई नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी का बोल्ड अंदाज