गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khans brother in law Aayush Sharmas car meets with an accident in Mumbai
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 17 दिसंबर 2023 (15:48 IST)

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने मारी टक्कर

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने मारी टक्कर | Salman Khans brother in law Aayush Sharmas car meets with an accident in Mumbai
Aayush Sharma's car accident: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। आयुष शर्मा की कार का मुंबई में एक्सीडेंट डो गया है। हालांकि इस घटना के वक्त कार के अंदर वह मौजूद नहीं थे। इस दुर्घटना के समय आयुष शर्मा का ड्राइवर कार चला रहा था। 
 
खबरों के अनुसार यह घटना खार जिम खाना के पास हुई। आयुष शर्मा का ड्राइवर कार लेकर गैस स्टेशन की तरफ जा रहा था। तभी एक नशे में धुत कार चालक आयुष की कार से टकरा गया। इस एक्सीडेंट को लेकर आयुष शर्मा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 
 
बता दें कि आयुष शर्मा की शादी सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई है। आयुष शर्मा ने 2018 में सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह आखिरी बार फिल्म 'अंतिम' में नजर आए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'हीरो' की रिलीज को 40 साल पूरे, जैकी श्रॉफ बोले- धूल से स्टार तक...