'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर, करीना कपूर की हो रही है शादी
करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की लंबे समय से शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग बीच-बीच में रूक भी रही थी। फाइनली शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब स्टार्स फिल्म के एक मज़ेदार गाने की शूटिंग में लगे हैं। फिल्म की कहानी ज़्यादा नहीं पता थी इसलिए दर्शकों को इसके ट्रेलर का इंतज़ार था जो अब खत्म होने वाला है।
शशांक घोष द्वारा निर्देशित फिल्म वीरे दी वेडिंग एक अनोखी और मज़ेदार कहानी है। इसमें चार लड़कियों की कहानी बताई गई है जो काफी अलग है। कुछ समय पहले इसका पोस्टर भी रिलीज़ हुआ था जिसमें इन ग्लैमरस हीरोइंस का अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है। खबर के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 19 अप्रैल 2018 को रिलीज़ हो जाएगा।
इसे डिजिटली भी रिलीज़ किया जाएगा, साथ ही फिल्म की कास्ट इसे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिलीज़ करेगी। दर्शकों का इंतज़ार खत्म होने वाला है।
फिल्म के बारे में यह खबर है कि इसमें करीना कपूर की शादी हो रही है और यह काफी अलग होगी। इसमें शादी के अलावा चार लड़कियों की अनोखी दोस्ती भी दर्शाई जाएगी। फिल्म की रिलीज़ 1 जून, 2018 को होगी। इसे शशांक घोष ने निर्देशित किया है और रिया कपूर इसकी प्रोड्यूसर हैं।