रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez not in housefull 4
Written By

हाउसफुल 4 से जैकलीन बाहर

हाउसफुल 4 से जैकलीन बाहर - Jacqueline Fernandez not in housefull 4
इससे पहले भी खबर थी और अब भी यही खबर है कि साजिद खान अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' में जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ काम नहीं करेंगे। साजिद फिल्म की टीम से जुड़ने से पहले ही यह साफ कर चुके थे कि जैकलीन से उनके व्यक्तिगत और प्रोफेशनल दोनों ही व्यवहार ठीक नहीं हैं इसलिए वे इस फिल्म में जैकलीन को लेना पसंद नहीं करेंगे। 
 
साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान 'हाउसफुल' फ्रैंचाईज़ी के चौथे भाग में दोबारा साथ आए हैं। दोनों ही इस फिल्म के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे। नई कास्ट के अलावा इनकी कोशिश है कि हाउसफुल के सभी भागों से मेन कास्ट को लिया जाए। लेकिन जैकलीन को लेने से साफ मना कर दिया गया है। 
 
जैकलीन ने पहले भाग में गेस्ट अपीरियंस किया था। दूसरे और तीसरे भाग में वे लीड रोल में थीं। इस चौथे भाग में साजिद खान के वापस आ जाने के कारण जैकलीन इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाएंगी क्योंकि ये एक्स-कपल एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं है। 
 
सूत्र के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला के लिए चॉइस बहुत क्लियर थी। साजिद खान या जैकलिन फर्नांडिज के बीच उन्हें किसी एक को चुनना था। नाडियाडवाला जिन्होंने जैकलीन के साथ हाउसफुल, हाउसफुल 2, हाउसफुल 3, ढिशुम और बागी 2 में काम किया है उन्हें हाउसफुल 4 के लिए छोड़ना पड़ा। 
 
फिल्म की कास्ट में फिलहाल अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी और बॉबी देओल शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग इस वर्ष एक अंत तक शुरू हो जाएगी।