गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. october movie wolrd premiur in dubai
Written By

भारत से पहले दुबई में होगा 'अक्टूबर' का वर्ल्ड प्रीमियर

भारत से पहले दुबई में होगा 'अक्टूबर' का वर्ल्ड प्रीमियर - october movie wolrd premiur in dubai
सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित अनोखी लव स्टोरी 'अक्टूबर' जल्द ही रिलीज होने वाली है और आर्ट फिल्म प्रेमी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर दोनों ही दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। वरुण धवन और बनिता संधू की जोड़ी भी लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म का जल्द ही वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है। 
 
फिल्म 'अक्टूबर' शुक्रवार 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली है। खबरों की मानें तो फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 अप्रैल 2018 को दुबई में होने वाला है। इस प्रीमियर पर वरुण धवन और बनिता संधू दोनों शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक पूरी टीम दुबई प्रीमियर के लिए खुश और उत्साहित है, क्योंकि अक्टूबर की पूरी टीम के बारे में फिल्म प्रेमी दर्शकों को वहां पता चलेगा। 
 
11 अप्रैल को दुबई में वर्ल्ड प्रीमियर से टीम के साथ वरुण और बनिता भी उत्साहित हैं। दोनों जल्द ही दुबई पहुंचेंगे। बनिता संधू की यह पहली फिल्म है जबकि वे सुजीत के साथ पहले ही कमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं। वहीं वरुण इस अनोखी फिल्म के लिए खुद ही निर्देशक के पास गए थे, यहां तक कि वरुण ने अपनी फीस का आधा हिस्सा ही लेने का फैसला किया है। 
 
वरुण का मानना है कि ऐसी फिल्में करना ही अपने आप में बड़ी बात है। मुझे पता है कि मेरी क्या कीमत है, लेकिन मुझे यह भी पता है कि हर फिल्म क्या है और यह क्या आकर्षित करेगी? इस फिल्म में इतने बड़े निर्देशक सुजीत सरकार कोई फीस नहीं ले रहे, फिर मैं कौन होता हूं फीस लेने वाला? पैसा हमेशा सेकंडरी होता है। वरुण और बनिता स्टारर यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।