सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan bach in race 3
Written By

जेल के बाद अब फिर 'रेस 3' जॉइन करेंगे सलमान भाई

जेल के बाद अब फिर 'रेस 3' जॉइन करेंगे सलमान भाई - salman khan bach in race 3
जेल में दो रातें। हर तरफ सिर्फ सलमान की चर्चा। 1998 के काले हिरण मामले पर विचार और सलमान के जीवन का पूरा चिट्ठा निकल जाने के बाद अब सब कुछ सामान्य-सा लग रहा है। सलमान को आखिरकार बेल मिल गई है और फैंस के साथ बॉलीवुड में खुशियां मन रही है। बिना समय बर्बाद किए सलमान भी एक के बाद एक अपने कामों को खत्म करने में लगे हैं। 
 
सलमान खान के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है। उन्हें अगले साल तक करीब 3 फिल्में देनी हैं, साथ में टीवी रियलिटी शो भी। फिलहाल वे 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। खबरों के मुताबिक फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद वे अब टाइटल सांग 'अल्लाह दुहाई है' की शूटिंग करेंगे। 
 
इस बारे में फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी का कहना है कि सलमान ने फिल्म के हर डिपार्टमेंट में अपना योगदान दिया है। बॉबी देओल के मेकओवर से लेकर फिल्म की स्क्रिप्ट में अनिल कपूर, साकिब सलीम और डेजी शाह के कैरेक्टर तक। वे इस हफ्ते जैकलीन फर्नांडीज और फिल्म की बाकी कास्ट को जॉइन करेंगे। 
 
निर्माता ने आगे बताया कि सलमान के बाहर आने की खुशी सिर्फ फिल्म के लिए नहीं है, क्योंकि फिल्में बनती रहेंगी। हम सभी खुश और राहत इसलिए महसूस कर रहे हैं कि भाई अब बाहर हैं। सलमान खान अब बाहर हैं और फैंस को खुशी है कि उन्हें देखने का इंतजार अब 5 वर्ष तक लंबा नहीं होगा। 
ये भी पढ़ें
सोनू के टीटु की स्वीटी एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने किया स्लम की लड़कियों को प्रोत्साहित